जुआँ सट्टा में बरवाद हो रहा युवा वर्ग- कार्यवाही करे पुलिस महकमा— रंजीत सिंह ...........

 

बिलासपुर।  युवाओं में बढ़ती अपराधिक/नशीली प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु सुनिश्चित कदम उठाने  एन.एस.यू.आई. ने  पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौपाते हुऐ कड़ी कार्रवाही की मांग की है , रंजीत सिंह, कार्य. ज़िला अध्यक्ष, एन.एस.यू.आई. जिला बिलासपुर एवं भावेन्द्र गंगोत्री, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन देते हुऐ कहा  कि बिलासपुर जिले के विभिन्न स्थानो पर युवाओं में अपराधिक एवं नशीली दवाईयों का सेवन करने की प्रवृत्ति दिनोदिन बढ़ती जा रही है जिसमें प्रमुख रूप से है,ताशपत्तो के द्वारा जुआ खेलने की प्रवृत्ति,  मंगला, चकरभाठा, सकरी, दर्रीघाट, सरकंडा, हिर्री, कोटा, रतनपुर, कोनी, रमतला, सीपत, गतौरा, यदुनंदन नगर तिफरा आदि स्थानों पर यहा के निवासियों खासकर युवाओं द्वारा ताशपत्तो के द्वारा बहुतायत जुआ खेला जा रहा है।खासकर धुमा ग्राम में प्रदेश के बहुतायत युवा इस बाबत् यहा आते है।  मिनी बस्ती, अशोक नगर, राजकिशोर नगर, डिपूपारा, तालापारा, मगरपारा, सरकंडा क्षेत्र के अनेको युवाओ में इंजेक्शन, नाइट्रा गोली, कोरेक्श सीरप, गांजे के रूप में विभिन्न नशीली दवाईयों का प्रयोग किया जा रहा  है। जिले के विभिन्न इलाको में स्थित ढाबो एवं बारो के द्वारा देर रात तक परोशी जा रही है साथ ही बाहरी राज्यों से लाई हुई शराब युवाओं को अवैध रूप से प्रदान की जा रही है जिससे जिले के युवाओं के मानसिक संतुलन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शहर के विभिन्न इलाको जरहाभाठा, सरकंडा, पुराना बस स्टैण्ड, देवकीनंदन चैक, सिटी कोतवाली चैक, तारबाहर , बृहस्पति बाजार एवं बुधवारी बाजार के सैकड़ों लोगों पर खुलेआम नंबरी सट्टा पट्टी की बहुतायत घटनाये दिन दहाडे़ घटित हो रही है।  शहर के युवा लगातार आई.पी.एल. मैच में पैसा लगाकर बिगड़ रहे है, छोटे खाईवाले को पकड़कर खानापूर्ति की जा रही जबकि बड़े खाईवाल पर कोई  कार्यवाही नही की जा रही है।  शिक्षा संस्थानो के 100 मी. के दायरे में नशीली पदार्थों के क़्रय विक्रय पर रोक लगाने के लिये उचित कदम उठाया जाये ।भावेंद्र गंगोत्री, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस दिशा में जिले के विकास और उन्नति के लिए आपराधिक/नशीली/जुआ/सट्टा प्रवित्ति की रोकथाम हेतु उचित कदम उठाने कि अधिक जरूरत है।
रंजीत सिंह जिलाध्यक्ष कार्य. एन.एस.यू.आई. ने कहा कि हम लगातार छात्रों एवं युवाओं के बीच में रहते हैं और उनके द्वारा हमे यह जानकारी मिलती रही है कि वो जुए सट्टे आई.पी.एल. में पैसे हारना साथ ही नशीली पदार्थों का सेवन कर रहे हैं और इन सब के लिए ब्याज में पैसे ले रहे हैं। अगर देश का भविष्य युवा वर्ग नशे,जुआ की चपेट में आकर बर्बाद हो जायेगा ,तो आने वाले कल में देश की उज्ज्वल भविष्य की कल्पना भी उसके साथ बर्बाद हो जायेगी। युवाओं में बढ़ती    अपराधिक/ नशीली प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है जिससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो चला है तथा प्रदेश का सामाजिक स्थिति प्रतन की ओर अग्रेषित है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ