पुलिस विभाग द्वारा 5690 लीटर शराब का नष्टीकरण.....

बिलासपुर  । दैनिक सेंट्रल न्यूज़।  पुलिस विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न थानों में जमा 5690.290 हजार लीटर शराब का नष्टीकरण दूसरी बार बड़े पैमाने पर किया गया है। जिसमें  ग्रामीण थानों के 06 तथा शहर के 02 थानों में 5690.290 हजार लीटर शराब जिसमें देशी व विदेशी शराब का नष्टीकरण किया गया। नष्टीकरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ़ एच॰ शेख़ के निर्देशन में अनुविभागीय दण्डाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं सहायक आबकारी अधिकारी  गणों की  कमेटी द्वारा थाना प्रभारियो की उपस्थिति में  किया गया ।
.विगत 1 माह से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मालखाने के शराब के नष्टीकरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई थी। इस कार्य में प्रधान आरक्षक लेखक, मालखाना प्रभारी और मद्दगार की इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*■.वर्ष 1985 से मालखानों में जप्त शराब का नष्टीकरण।
*■.थानो में सुरक्षा एवं स्वच्छ वातावरण लाने में मदद मिलेगी।
  *■.आबकारी विभाग द्वारा शराब को परीक्षण में मानव सेवन के अनुप्युक्त पाया गया है।*
*■.शराब नष्टीकरण के लिये बुलडोजर एवं जेसीबी का प्रयोग किया गया।*
*■.प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की अनुमति के अनुरूप शराब का नष्टीकरण।*
जिला पुलिस बिलासपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख के मार्ग दर्शंन में 08 थानों में लगभग 5690.290 हजार लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया है। थाना अनुसार नष्टीकरण किये गये प्रकरण की संख्या एवं शराब की मात्रा निम्नानुसार है:-
1- थाना तखतपुर पत्र क्रं.—404/07.12.2018, प्रकरण—70, जप्त मदिरा 2512.300 ली.
2— चौकी जूना पारा थाना तखतपुर पत्र क्रं.—405/ 07.12.2018 प्रकरण—18, जप्त मदिरा 375.930 ली.
3—  थाना  कोटा, पत्र क्र.411/10.12.18  प्रकरण—39 जप्त मदिरा 420.670 ली.
4— चौकी बेलगहना थाना कोटा पत्र क्र. 412/10.12.2018, प्रकरण—15, जप्त मदिरा 218.140 ली.
5— थाना रतनपुर, पत्र क्र. 410/10.12.2018, प्रकरण—34, जप्त मदिरा 550.420ली.
6— थाना पचपेड़ी, पत्र क्र. 409/10.12.2018, प्रकरण—16, जप्त मदिरा 416.040ली.
7— थाना मस्तूरी, पत्र क्र. 407/10.12.18, प्रकरण 15, जप्त मदिरा 315.58 ली.
8— पु.स.केंद्र मल्हार, पत्र क्र. 408/10.12.18, प्रकरण 08, जप्त मदिरा 86.860 ली.
9— थाना बिल्हा, पत्र क्र. 406/ 10.12.2018, प्रकरण—07, जप्त मदिरा 110.520 ली.
10— थाना सिटी कोतवाली 419/17.12.18, प्रकरण—36, जप्त मदिरा 629.73ली.
11—  थाना सिरगिट्टी  420/17.12.18, प्रकरण—07, जप्त मदिरा 54.100ली.
 *योग— प्रकरण की संख्या— 273, जप्त मदिरा की मात्रा—5690.290 ली.*
  पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष पहल करते हुए स्वच्छ भारत के अभियान के तहत थानों में स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के उद्धेश्य से लम्बे समय से थानों के मालखाने में जप्त पड़ी शराब का निराकरण करने के उद्धेश्य से आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के प्रावधानों के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया था। प्रतिवेदन के आधार पर, जिला दण्डाधिकारी द्वारा दिनांक 22.12.2018 को 273 प्रकरण के 5690.290 लीटर शराब का नष्टीकरण करने की अनुमति दी गई। अनुमति के मुताबिक अनुसार नष्टीकरण कमेटी का गठन किया गया एवं दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को विधिवत शराब का नष्टीकरण का पंचनामा बनाया गया । इस अभियान में शामिल सभी थाना प्रभारी एवं मालखाना मद्दगार को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा नगद पुरूस्कार से सम्मानित करने की घोषण की गयी है।इस अभियान के तृतीय चरण में गौरेला अनुविभाग के थानों में जप्त शुदा शराब का निराकरण  किया जावेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ