धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में पड़े दोपहिया वाहन एवं मोबाईल की नीलामी....

रायगढ़, दैनिक सेंट्रल न्यूज़ ।  रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ अंतर्गत थाना प्रभारी धरमजयगढ़, थाना प्रभारी छाल एवं कापू में बिना वाहन स्वामी के पाए गए कुल 19 दोपहिया वाहन एवं 151 माइक्रो मैक्स मोबाईल को लावारिस घोषित किया जाकर राजसात किया गया है, जिसकी खुली नीलामी 29 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 11 बजे थाना परिसर धरमजयगढ़ में की जाएगी। खुली नीलामी में कोई भी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकता है। 
उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी कापू में 11 दोपहिया वाहन, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ में 1 दोपहिया वाहन एवं थाना प्रभारी छाल में 7 दो पहिया वाहन तथा थाना प्रभारी धरमजयगढ़ में 8 कार्टून में 151 माईक्रोमेक्स मोबाईल को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लावारिस स्थिति में मिलने पर थाना परिसरों में रखा गया है, जिसके संबंध में 20 अगस्त एवं 20 सितम्बर तक वाहन एवं मोबाइल के पंजीकरण संंबंधी दस्तावेज प्रस्तुत कर संंबंधित स्वामी प्राप्त कर सकते है, संबंधी सूचना जनसामान्य को दी गई थी। लेकिन निर्धारित तिथि तक कोई भी वाहन एवं मोबाइल स्वामी उपस्थित नहीं हुए। ऐसी स्थिति में छ.ग.पुलिस अधिनियम के तहत थाना में रखे दोपहिया वाहनों एवं मोबाइल का कोई भी मालिक नहीं होना पाया गया मानकर वाहन एवं मोबाइल को लावारिस घोषित करते हुए राजसात किया गया है। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय, धरमजयगढ़ में संपर्क कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ