पुलिस की तत्परता से बची ट्रक ड्राइवर की जान...

बिलासपुर । दैनिक सेंट्रल न्यूज । जिले  में शुरू की गई सेवा 112 ट्रक ड्राइवर के लिए फरिश्ता साबित हुई ।  इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरी पुरानी शराब भट्ठी के पास रात्रि 8:30 बजे एक ट्रक के अंदर से धुआँ निकलते देख अनजान राहगीर ने इसकी सूचना डायल 112 में दी, सूचना मिलते ही 112 की टीम तत्काल  घटना स्थल पर पहुँची, जिसमे तैनात आरक्षक मुकेश सूर्यवंशी ने ट्रक में झांका तो ट्रक के अंदर स्टोव जल रहा था ,जिसमे खाना पक रहा था और सीट में चालक सोया हुआ था।केबिन के अंदर दरवाजा लॉक होने के कारण आरक्षक ने आवाज लगाई लेकिन चालक नशे में होने के कारण बेसुध पड़ा था। आरक्षक मुकेश सूर्यवंशी ने ततपरता दिखाते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ कर चालक को बाहर निकाला इस दौरान शीशा तोड़ने पर आरक्षक के हाथ मे चोट लग गई।बाहर निकालने पर चालक नरेश कैवर्त निवासी पाली जिला कोरबा ने बताया कि वो जे,एस, बाली ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चलाता है । खाना बनाने के लिए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर अंदर स्टोव से खाना बनाने लगा और उसे नींद आ गई। स्टोव के अत्यधिक  गर्म होने के कारण ट्रक के अंदर की सीट में भी आग लग गई थी । 
 जान बचाने के लिए  ट्रक चालक  ने आरक्षक का शुक्रिया अदा किया । वहीं ट्रक चालक की जान बचाने वाले आरक्षक की बहादुरी की प्रशंसा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ