लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ......

बिलासपुर  ।  दैनिक सेंट्रल न्यूज़ । पुलिस ने
945000 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी ने प्रार्थी के अकाउंट से धोखा धड़ी कर अपने अकाउंट में रकम ट्रांसफर करायी थी । आरोपी से  धोखाधड़ी की रकम बरामद कर  ली गई है । इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिरगिट्टी के अपराध क्रमांक 508/18 धारा 420 भा द वि के प्रकरण में प्रार्थी सुनील कुमार जैन पिता स्वर्गीय मोती लाल जैन उम्र 59 वर्ष निवासी नया रायपुर थाना राखी द्वारा दिनांक 14.12. 18 को थाना सिरगिट्टी में रिपोर्ट दर्ज कराई  की भारतीय स्टेट बैंक तिफरा शाखा में उसका खाता है दिनांक 6 .12. 18 को जब उसने  अपने खाता का स्टेटमेंट चेक किया तो उसे ज्ञात हुआ कि उसके उक्त खाते से ₹945000 सागर निवासी अभिषेक जैन के द्वारा धोखाधड़ी कर उसके अकाउंट से रकम ट्रांसफर करा लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी अभिषेक जैन के नाम पता की जानकारी एवं अन्य तकनीकी जानकारी हासिल करते हुए आरोपी की तलाश की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री आरिफ एच शेख के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री विजय अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राइम बिलासपुर श्री पीसी राय द्वारा आरोपी की पता साजी करने के लिए थाना सिरगिट्टी एवं क्राइम ब्रांच की टीम को सागर रवाना किया गया आरोपी की पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी कान्हा केसली में छिपा हुआ है टीम द्वारा वहां दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया आरोपी के पास से नगदी रकम ₹800000 बरामद किया गया है शेष रकम आरोपी के अकाउंट से प्रार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है थाना सिरगिट्टी के सहायक उपनिरीक्षक उमेश उपाध्याय आरक्षक गोवर्धन प्रसाद शर्मा आरक्षक सतीश यादव एवं क्राइम ब्रांच के आरक्षक धर्मेंद्र साहू द्वारा कान्हा किसली जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ