सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार .....

नव वर्ष में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर जश्न मनाना पड़ सकता है महंगा
बिलासपुर । दैनिक सेंट्रल न्यूज़ । जिले में सार्वजनिक जगह पर बैठकर शराब पीने वाले शराबियों पर जिले के सभी थानों में लगातार कार्यवाही की जा रही है इस दौरान दिनांक 28.12.2018 रात्रि 09.00 बजे से 12.00 बजे  के बीच विशेष अभियान चलाकर 14 प्रकरण में 17 आरोपियों को आम जगह पर बैठकर शराब पीते पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। जिन थानो में कार्यवाही किया उनमें 1—थाना कोनी में 04 प्रकरण 04 आरोपी,2—थाना सरकंडा 02 प्रकरण 02 आरोपी,3—थाना सिविल लाईन 02 प्रकरण 02 आरोपी, 4— थाना तारबाहर 01 प्रकरण 03 आरोपी, 5— थाना चकरभाठा 02 प्रकरण 02 आरोपी, 6—थाना कोतवाली 01 प्रकरण 01 आरोपी, 7— थाना सिरगिट्टी 01 प्रकरण 01 आरोपी,थाना तोरवा 01 प्रकरण 01 आरोपी, गिरफ्तार कर धारा 36—च आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गयी है तथा यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 08 मोटर सायकल जप्त की गयी है। नये साल आगमन के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा यह  कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ