नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे आज से.....

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 अंतर्गत नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के पार्षद पदों के निर्वाचन के लिये आज 30 नवंबर 2019 से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
जिले के 1 नगर निगम, 2 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में पार्षद पदों के लिये निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.संजय अलंग द्वारा आज 30 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा। साथ ही सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जायेगा। विभिन्न वार्डों के लिये नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा पार्षद पदों के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किये जायंेगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। अभ्यर्थी ओनो एप्लीकेशन के माध्यम से आॅनलाईन नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे और इसके बाद इसका प्रिंट निकालकर आवश्यक दस्तावेजांे के साथ रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करेंगे।
नगर पालिका निगम बिलासपुर के आम निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग होंगे। नाम निर्देशन, संवीक्षा, प्रतीक चिन्ह आबंटन हेतु कलेक्टर के न्यायालय कक्ष क्रमांक-20 भूतल को निर्धारित किया गया है। नगर निगम के 70 वार्डों में प्रत्येक 10 वार्ड के लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके पास संबंधित वार्ड के अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र जमा करेंगे। वार्ड क्रमांक 1 से 10 के लिये श्री रितेश अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट-1 कलेक्टोरेट बिलासपुर कक्ष क्रमांक-25 में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जायेगा। इसी तरह वार्ड क्रमांक 11 से 20 के लिये श्री पंकज डाहिरे डिप्टी कलेक्टर सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। उनके द्वारा न्यायालय अतिरिक्त कलेक्टर कक्ष क्रमांक-50 प्रथम तल में ना निर्देशन पत्र प्राप्त किया जायेगा। वार्ड क्रमांक 21 से 30 के लिये श्री प्रभाकर पाण्डेय आयुक्त नगर पालिका निगम बिलासपुर सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। उनके द्वारा नजूल शाखा कक्ष क्रमांक-38 कलेक्टोरेट में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जायेगा। वार्ड क्रमांक 31 से 40 के लिये श्री देवेन्द्र पटेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा मंथन कक्ष के उपर स्थित हाॅल में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जायेगा। वार्ड क्रमांक 41 से 50 के लिये श्री संदीप ठाकुर डिप्टी कलेक्टर एवं उपायुक्त भू-अभिलेख बिलासपुर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे भू-अभिलेख शाखा कक्ष क्रमांक-45 भूतल में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। वार्ड क्रमांक 51 से 60 हेतु श्रीमती अंशिका ऋषि पाण्डेय को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट-2 कक्ष क्रमांक-35 भूतल में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जायेगा। वार्ड क्रमांक 61 से 70 हेतु श्री अजीत पुजारी डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। उनके द्वारा भाड़ा नियंत्रण शाखा कलेक्टोरेट भवन बिलासपुर कक्ष क्रमांक-26 भूतल में संबंधित वार्डों के अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जायेगा। इन निर्धारित कक्षों में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा भी होगी एवं अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किये जायेंगे।
नगर पालिका परिषद तखतपुर में पार्षद पद के निर्वाचन हेतु श्री देवेश धु्रव सहायक कलेक्टर बिलासपुर को रिटर्निंग अधिकारी और श्री आशीष तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद तखतपुर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर पालिका परिषद रतनपुर हेतु श्री आनंदरूप तिवारी एसडीएम कोटा रिटर्निंग अधिकारी और श्रीमती मधुलिका सिंह सीएमओ रतनपुर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत मल्हार हेतु श्री मनोज कुमार खाण्डे तहसीलदार मस्तूरी रिटर्निंग अधिकारी और श्री पुर्णेन्दु तिवारी सीएमओ नगर पंचायत मल्हार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत बिल्हा हेतु श्री अखिलेश साहू एसडीएम बिल्हा को रिटर्निंग अधिकारी और श्री एलेक्सियस एक्का सीएमओ नगर पंचायत बिल्हा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत बोदरी हेतु श्री सत्यपाल प्रताप राय तहसीलदार बिल्हा को रिटर्निंग अधिकारी और श्री राकेश शर्मा सीएमओ नगर पंचायत बोदरी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत कोटा हेतु श्री प्रमोद गुप्ता तहसीलदार कोटा को रिटर्निंग अधिकारी और श्री सुश्री सागर राज सीएमओ नगर पंचायत कोटा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत गौरेला हेतु श्री मयंक चतुर्वेदी एसडीएम पेण्ड्रारोड को रिटर्निंग अधिकारी और श्री ईश्वर प्रसाद सोनी सीएमओ नगर पंचायत गौरेला को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा नगर पंचायत पेण्ड्रा हेतु श्री घनश्याम सिंह तंवर तहसीलदार पेण्ड्रा को रिटर्निंग अधिकारी और श्री विष्णु प्रसाद यादव सीएमओ नगर पंचायत पेण्ड्रा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर पालिका परिषद तखतपुर और रतनपुर सहित 6 नगर पंचायतों में 15-15 वार्डों में पार्षद पदों के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ