व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर 79 अभ्यर्थियों को नोटिस....

*नगर पालिका निर्वाचन 2019, व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर 79 अभ्यर्थियों को नोटिस*
बिलासपुर, । नगर निगम बिलासपुर के 79 अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा जांच हेतु प्रस्तुत नहीं करने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। नगर पालिक निगम बिलासपुर के 70 वार्डों में 287 अभ्यर्थी पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ रहे हैं। अभ्यर्थियों द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय के लेखों का प्रथम परीक्षण 13 दिसम्बर को किया गया, जिसमें 208 अभ्यर्थियों ने ही व्यय लेखा जांच हेतु व्यय संपरीक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया। अन्य 79 अभ्यर्थियों ने निर्धारित व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है। 
उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थियों को नामांकन तिथि से मतदान तिथि के बीच दो बार व्यय लेखा का संपरीक्षकों से जांच कराना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें नोटिस जारी करने का प्रावधान है। व्यय लेखा का जांच नहीं कराने पर अभ्यर्थी यदि चुनाव जीत भी जाता है तो वह निर्हर (अयोग्य) हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ