अदालत ने नंदन विहार रोड में बनाने कहा ,दूसरी जगह बना दी रोड....

 


लोक अदालत ने नंदन विहार रोड में बनाने कहा ,दूसरी जगह बना दी रोड....

नंदन विभाग समिति ने  ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग की.....

शिव तिवारी

बिलासपुर । नगर निगम में किस कदर भर्राशाही व्यापत है इसका एक मामला जोन क्रमांक 1 सकरी के अंतर्गत नंदन विहार कॉलोनी में रोड निर्माण के टेंडर का मामला सामने आया ।लोक अदाल त ने नंदन विहार समिति की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए नंदन विहार मंगला में 200 मीटर कांक्रीट रोड के निर्माण के लिए 2 सितंबर 2019 को आदेश दिए थे ठेकेदार ने नंदन विहार की जगह शिक्षक कॉलोनी में सड़क बना दी । समिति के अध्यक्ष डॉ आर के गुप्ता संरक्षक आर के पांडे ने इसकी शिकायत आयुक्त और मेयर  से की थी , उन्होंने सभी जगह निर्माण कार्य कराने तक ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग की है समिति का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित स्थल पर कार्य न कर अन्य स्थान पर कराया गया तथा 1 माह से कार्य बंद है जिससे कॉलोनी वासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इधर इस मामला में चकली जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप कहना है कि नंदन विहार रोड का प्रारंभ  स्थान है ।छोर से सड़क बनते आ रही है ,जल्दी ही शेष निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ