कोरिया : राजीव गांधी किसान न्याय योजना : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के 23 हजार 130 किसानों को प्रथम किस्त में कुल 19 करोड़ से अधिक की राशि की अंतरित......


राजीव गांधी किसान न्याय योजना :  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के 23 हजार 130 किसानों को प्रथम किस्त में कुल 19 करोड़ से अधिक की राशि की अंतरित

गोधन न्याय योजना के तहत 135 हितग्राहियों को 2 लाख 18 हजार 916 रूपये का भुगतान  

    कोरिया । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज कोरिया जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना खरीफ वर्ष 2020-21 हेतु 23 हजार 130 किसानों को कुल 19 करोड़ 34 लाख 97 हजार 500 रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में कृषि आदान सहायता की पहली किश्त के रूप में अंतरित की गई है। इसी कार्यक्रम में ही गोधन न्याय योजना के तहत एक मई से 15 मई तक के पखवाड़े के दौरान जिले में 135 हितग्राहियों से खरीदे गए गोबर की राशि 2 लाख 18 हजार 916 रूपये का भी भुगतान किया गया।

     मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रीमण्डल के सदस्यों के साथ सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ भी ली गई। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने एक साथ छत्तीसगढ़ के 22 लाख किसानों को पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की कृषि आदान सहायता राशि का अंतरण किया। इसके साथ ही पशुपालकों को भी गोबर खरीदी के लिए सात करोड़ 17 लाख रूपए का ऑनलाइन अंतरण किया गया।

      इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित स्वान कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, कलेक्टर श्री एसएन राठौर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ