तेज आंधी तूफान और बारिश से पूरा क्षेत्र अस्त व्यस्त हुआ ......

 

 तेज आंधी तूफान और बारिश से पूरा  क्षेत्र  अस्त व्यस्त हुआ ......
कोरिया।  बैकुंठपुर।     जनकपुर मे बीते शाम तेज आधी और बारिश से पूरा  क्षेत्र  अस्त व्यस्त हो गया।    कल शाम को तेज हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट बिजली चमकने के साथ पुरे क्षेत्र मे भारी बारिश हुई. जिस कारण कई घरों के छप्पर और शीट उड़ गए. साथ ही पेड़ों का गिरना भी जारी रहा जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई. लोग परेशान होते रहे, नालियों  मे कचरे और प्लास्टिक के जमाओ के कारण पानी निचे पारा के तरफ घरों मे जाने लगा और लोगों को दिक्कत हुई.   पत्रकार सुनील सिंह के घर के सामने आम का बड़ा पेड़ था वह गिर गया जिससे सुनील सिंह जी  के घर  का बाउंड्री वाल और छत दोनों टुट कर गिर गए है. किसी प्रकार का जन हानि नहीं हुई पर लोगो को धन्यवाद की हानि अवश्य हो रही है।    कोटा डोल क्षेत्र मे भी बहुत तबाही हुई है किसानो को उनके फसल नुकशान के कारण और घरों के छप्पर और शीट उड़  जाने के कारण वे बेहद परेशान हो रहे है क्योंकि अपनी व्यव्श्था को बनाने लॉक डाउन के कारण आर्थिक और बाजार बंद से दोहरी मार झेल रहे है।   

   संवाददाता  उमेश प्रसाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ