सांसद की अगुवाई में विधायकों ने समस्याओं के निराकरण पर की चर्चा , सीएम को कराया अवगत...

 


सांसद की अगुवाई में  विधायकों ने समस्याओं के निराकरण पर की चर्चा 0 सीएम को कराया अवगत 

0 बिजली ,मेडिकल कॉलेज व समस्याओं पर सीएम को लिखा पत्र


कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अगुवाई में संसदीय क्षेत्र के विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विभिन्न विषयों और समस्याओं से पत्र के जरिए अवगत कराया है। इनके समाधान के लिए उचित कार्यवाही का आग्रह भी किया है। 

सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अगुवाई में कोरिया विधायक राज्यमंत्री दर्जा गुलाब कामरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, पाली-तानाखार विधायक एवं जिला कांग्रेस कोरबा ग्रामीण अध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा,बैकुंठपुर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, राजू केशरवानी,की उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अपनी बातें रखी हैं। सांसद ने इस दौरान कोरबा संसदीय क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था पर मुख्यमंत्री सह ऊर्जामंत्री का ध्यानाकर्षण कराते हुए समाधान के लिए उचित व ठोस कार्यवाही एवं व्यवस्था दुरूस्त कराने का आग्रह किया। गांवों में कई-कई दिन तक विद्युत सुधार के कार्य नहीं हो पाने की जानकारी दी। आवश्यक पदों पर भर्ती करने का भी सुझाव दिया। सांसद ने विगत दिनों कोरिया में एसईसीएल प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में चर्चा के तमाम बिन्दुओं और दिए गए निर्देशों के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने एवं व्यवस्थाओं में सुधार के साथ ही कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इसी कड़ी में कोरबा जिले में काफी प्रयासों से स्वीकृत होने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर जारी गतिरोधों को दूर करते हुए भवन की उपलब्धता, आवश्यक अनुमति प्रदान करने, जरूरत के संसाधनों की पूर्ति अविलंब कराते हुए जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज प्रारंभ कराने का आग्रह किया है। मेडिकल कॉलेज का भवन 25 एकड़ भूमि पर निर्मित होगा जो आईटी कॉलेज के पीछे चिन्हांकित है, यहां भवन का निर्माण जल्द प्रारंभ कराने का भी सांसद ने आग्रह किया है। इसके अलावा बारिश के मौसम को देखते हुए खासकर किसानों के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश देने, अच्छी फसल के लिए किसानों को समय पर यूरिया खाद की सहज उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा अतिवर्षा की स्थिति में मुआवजा, राहत आदि की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने का भी निर्देश देने आग्रह किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ