सामाजिक बुराइयों पर जादू शो मे करारा प्रहार…....

बिलासपुर , शहर का शिव टॉकीज इन दिनों मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बना हुआ है जहां विख्यात जादूगर सिकंदर का रहस्य,रोमांच,सनसनी और मनोरंजन से भरपूर विश्व स्तरीय इन्द्रजाल शो चल रहा है. यह शो समाज के अनेक समस्याओं पर भी लोगों का ध्यान खिंच रहा है. आज समाज तेजी से नशे की गिरफ्त में जकड़ता जा रहा है जो एक बहुत बड़ी समस्या है। नशे के कारण बढ़ता अपराध ,बिखरता हुआ परिवार और मौत की तरफ से तेजी से बढ़ती जिंदगी ।जादूगर सिकंदर के शो मे नशा मुक्ति का जनसंदेश भी शामिल है। अपने शो में वह एक ऐसा करतब दिखाते हैं जिसमें नशेड़ी युवक युवतियां देखते ही देखते शराब की बोतल में घुसकर अपनी जिंदगी गंवा बैठते हैं । शराब की बोतल शराबियों को ठीक वैसे ही निगल जाता है जैसे मगरमच्छ किसी इंसान या जानवर को निगल जाता है । जादूगर सिकंदर तब बताते हैं की बोतल से यारी का यही दर्दनाक परिणाम होता है, इसलिए नशा से दूर रहें और जो नशे की लपेट में आ चुके हैं उन्हें भी समझा कर बाहर निकाले। यह संदेश दर्शकों को वेहद प्रभावित करता है । कई लोग तो जादू मंच पर दिखे इस दर्दनाक दृश्य को देखकर औऱ संदेश सुनकर उसी समय नशा ना करने की कसम खा लेते हैं।
   जादू को समाज में जागृति लाने का सशक्त जरिया बना चुके युवा सितारा जादूगर सिकंदर इसी तरह कन्या भूर्ण हत्या रोकने,बेटी बचाने और बेटी को पढ़ाने का संदेश भी अपने शो के माध्यम से दे रहे है. स्वच्छता अभियान को बल देने का प्रयास भी वे जादू के माध्यम से बहुत सुंदर तरीके कर रहे हैं जिसे दर्शकों द्वारा तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ खूब सराहा जा रहा है। एक सप्ताह से लगातार सुपरहिट चल रहे शो में भरपूर स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजन और सामाजिक संदेश का ही असर है कि शहर से लेकर गांव तक और सोशल मीडिया में भी शो की खूब चर्चा हो रही है. शो के पी आर ओ मदन भारती और प्रबंधक आर पी सिंह ने बताया कि यहां रोजाना 2शो दोपहर 1बजे से और शाम 6 बजे से प्रदर्शित होते हैं, जबकि रविवार को एक अतिरिक्त शो 3 बजे से भी दिखाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि डायनासोर को मंच पर लाइव देख लोग खूब रोमांचित हो रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ