मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काछी कुशवाहा समाज को दिया सामुदायिक भवन बनवाने का आश्वासन.........

 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काछी कुशवाहा समाज को दिया सामुदायिक भवन बनवाने का आश्वासन

दैनिक सेंट्रल न्यूज़ । बिलासपुर । एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुँचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने काछी कुशवाहा समाज को सुसज्जित सामुदायिक भवन बनवाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि कुशवाहा समाज का प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री श्याम कश्यप के नेतृत्व में मुलाकात कर सामुदायिक भवन बनवाने हेतु राशि की मांग किये थे, इसके प्रतिक्षउत्त्तर में मुख्यमंत्री ने उक्त आश्वासन सामाजिक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें श्याम कश्यप, शिरीष कश्यप, राजकुमार कश्यप, पवन कश्यप, शिशिर कश्यप, शामिल थे । संभागीय मुख्यालय जिले में बिलासपुर शहर में बहुत बड़ी संख्या में काछी कुशवाहा समाज के लोग निवास करते हैं जिसका आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में विशेष योगदान रहता है। लेकिन सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए समाज के पास सामुदायिक भवन नहीं होने से समाज को गतिविधियों का संचालन व्यवस्थित ढंग से नहीं होता। इसी कमी को समाज के लोग बड़ी सिद्दत से महसूस करते आ रहे हैं। इसकोपू रा करने का बीड़ा समाज के वरिष्ठ नेता श्याम कश्यप ने उठाया है। चूंकि श्री श्याम कश्यप वर्षो पूर्व समाज के युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष के रूप में लंबे समय तक कार्य किया है। उनके युवा प्रभार के कार्यकाल में अनेक सामाजिक कार्यक्रम हुए तथा सामाजिक गतिविधियों के लिए श्री श्याम कश्यप हमेशा जाने जाते रहें हैं। अतः उन्हें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलकर काछी कुशवाहा समाज के कल्याण के लिए सामुदायिक भवन जैसे अनेक विकास कार्य करने का आश्वासन श्री कश्यप नेमु ख्यमंत्री से लिया। इससे अब लगने लगा है कि काछी कुशवाहा समाज के सामाजिक गतिविधियों एवं अन्य कार्यों के लिए सरकार का सहयोग उदारतापूर्वक मिलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ