*ब्रह्माकुमारीज़ राज किशोर नगर में महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होंगे विधायक एवं अन्य अतिथि गण*....



 *शिवरात्रि के अवसर पर शिव-अनुराग भवन में शनिवार सुबह 7 से 9 बजे होगा भव्य आयोजन*

 *एक समय, एक स्थान पर एक साथ होंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन* 

बिलासपुर  - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा स्मृति-वन के सामने, राज किशोर नगर स्थित शिव-अनुराग भवन सेवाकेन्द्र में आयोजित वृहद शिवलिंग व द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी के दर्शन एवं अवलोकन हेतु लोगों की आवाजाही लगी रहती है। कल शनिवार सुबह 7 से 9 बजे सत्संग एवं शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम में शहर के विधायक शैलेष पाण्डेय जी एवं अन्य अतिथि शामिल होंगे। सत्संग में पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताया जायेगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जायेगी।  ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने जानकारी दी कि कल सुबह शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के भाई-बहनें भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होंगे जिन्होंने भगवान शिव को अपना सब कुछ मानकर उनसे अपना संबंध जोड़ा है। झांकी में रोज सुबह व रात्रि 8 बजे भगवान भोलेनाथ की आरती की जा रही है। दीदी ने सभी शहर वासियों से अनुरोध किया है कि एक समय, एक ही स्थान पर एक साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग व 40 फीट ऊंचे शिवलिंग के दर्शन के लिए एक बार अवश्य पधारें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ