सहारा भुगतान पीड़ित जमाकर्ताओं ने दिया ज्ञापन, शीघ्र कार्रवाई की मांग की......

 


दैनिक सेंट्रल न्यूज़। बिलासपुर । विगत कुछ महीनो से निर्वाचन प्रक्रिया और उसके कारण निरंतर प्रशासनिक अधिकारीगणों के स्थानांतरण की वजह से हो रहे विलंब के कारण सहारा पीड़ित  आंदोलनकर्ताओं की आस टूटने लगी है जिससे अब सहारा भुगतान पीड़ित जमाकर्ताओं और कार्यकर्ताओ का आंदोलन भी शिथिल पड़ रहा है और ऐसा प्रतीत होने लगा है कि सभी अब अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई को भुलाकर अपने दैनंदिन कार्य मे व्यस्त हो चुके है । सहारा और सरकार चाहती भी यही है, जो उनके क्रियाकलापो से परिलक्षित भी हो रहा है।

ईमानदारी से हम अपने स्वयं से यह प्रश्न करें कि क्या वाकई हम मेहनत से संचित किये हुए धन को भुला चुके है? यदि नही तो उसे प्राप्त करने के लिए स्वयं का क्या प्रयास है?

हमे लगातार प्रयास करते रहना होगा। तभी शासन-प्रशासन को हमारे जरूरत का अहसास होगा और हमारा आंदोलन भी तब तक जीवित रहेगा, जब तक हमारा पूर्ण भुगतान नही हो जाता।

इसी परिप्रेक्ष्य मे आज पुन: नवपदस्थ जिले के पुलिस प्रमुख  एस• एस• पी•  से  भेंट कर सहारा भुगतान समस्या से संबंधित एक ज्ञापन दिया गया और उन्हे पुर्व एस•एस•पी•  द्वारा उक्त विषय मे की गई कार्यवाही पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। चर्चा के पश्चात उन्होने सहर्ष ज्ञापन को स्वीकार किया एवं पुराने जाँच फाइल के विषय मे अध्ययन कर जल्द से जल्द कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए आश्वस्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ