चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा को लगा जोर का झटका,अर्जुन तिवारी के सामने सैकड़ो भाजपाइयों ने आमगांव में थामा कांग्रेस का हाथ .....

💫चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा को लगा जोर का झटका,अर्जुन तिवारी के सामने सैकड़ो भाजपाइयों ने आमगांव में थामा कांग्रेस का हाथ💫

 गौरेला-मरवाही उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज तेजी से घटे घटनाक्रम ने जिले के दिग्गज भाजपा नेताओं को भी सकते में डाल दिया है,आखिर ऐसा कौन सा कारण है कि जिस मतदान केंद्र में आज तक भाजपा चुनाव नही हारी, जो भाजपा का अजेय गढ़ रहा वहाँ भी भाजपाइयों ने कांग्रेस का दामन क्यो थामा।

  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवम गौरेला ब्लॉक के चुनाव प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी के समक्ष आमगांव के 100 भाजपाइयों ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा करते हुये बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गौरेला पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाया ,साथ मे उनकी सरकार का ये आदेश कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती में केवल जिले के लोगों को ही लिया जायेगा, इस निर्णय को आदिवासी बाहुल्य आमगांव के लोगों को खूब भाया और वे पूरे गांव के गांव कांग्रेस में शामिल हो गये।ग्राम वासियों को प्रेरित करने में प्रदेश काँग्रेस द्वारा नियुक्त  प्रभारी सतीश अग्रवाल की भूमिका महत्वपूर्ण रहा है।

   मरवाही विधानसभा क्षेत्र के आखरी छोर में बसा आमगांव भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है,दिग्गज आदिवासी नेता स्व.भँवर सिंह पोर्ते और स्व.अजित जोगी भी कांग्रेस के छाप से चुनाव लड़े लेकिन इस मतदान केंद्र से जीत नही पाये।लेकिन आज पूरे गांव के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में शामिल होकर संकल्प लिये की इस बार भूपेश सरकार की विकासपरक नीतियों के कारण आमगांव से कांग्रेस को एकतरफा जिताएंगे।

    प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री तिवारी ने आमगांव के सर्वांगीण विकास के लिये 10 अक्टूबर के बाद प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल को लेकर आमगांव आयेंगे और अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे।

   आखिरी चुनावी सभा के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक कर्म एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के संचालक श्री सतीश अग्रवाल,ओमप्रकाश अग्रवाल(बंका)राकेश शर्मा,श्याम कश्यप, क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्री छत्रपाल सिंह,लमना के सरपंच श्री धीर सिंह,पूता के सरपंच श्री अंजोर सिंह,सरपंच श्री बेचैन सिंह,मोहर सिंह आरमोर,शंकर सिंह सर्राती,दाऊ संतोष अग्रवाल सहित आमगांव के सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ